Greater Noida

21 अक्टूबर तक किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो महापंचायत लेगी बड़ा निर्णय।

21 अक्टूबर तक किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो महापंचायत लेगी बड़ा निर्णय।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन के ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे जीरो पॉइंट के नौवे दिन के धरने की अध्यक्षता जीतराम नागर कनरासी एवं संचालन अनित कसाना ने किया किसान नेता पवन खटाना ने कहा 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत कि गांव-गांव में अपनी मीटिंग में कर ज्यादा से ज्यादा संख्या पहुंचने की अपील की 21 अक्टूबर को अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो तीनों विकास प्राधिकरणों के खिलाफ महापंचायत कोई बड़ा निर्णय लेगी गौतम बुद्ध नगर के किसी भी गांव के नए अधिग्रहण से पूर्व सर्किल रेट में बढ़ोतरी हो,

जेवर एयरपोर्ट के विस्थापित नीति में हो बदलाव,किसानों का 64.7% का प्रतिकार दनकौर जगनपुर अट्टा फतेहपुर से प्रतिकार का वितरण तुरंत शुरू किया जाए,नोएडा विकास प्राधिकरण ग्रेटर विकास नोएडा व यमुना विकास प्राधिकरण किसानो की आबादी को जहां है जैसी उसे आबादी को छोड़ जाए, गौतम बुद्ध नगर के सभी किसानों को 10% आवासीय भूखंड दिया जाए जब तक समस्याओं का समाधान नहीं धरना जारी रहेगा इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के नगला हुकम सिंह, रनैहरा, कुरेम, नीमका, खाजपुर, दनकौर, नवादा, इमलिया, जुनेदपुर, महमूदपुर गुर्जर, डेरीन, चपरगढ़, तुगलपुर, याकूबपुर, इलाहाबास, शहदरा, गाढी, नलगढा, बिसरख आकूदपुर मोहियापुर दल्लूपुरा मंगरौली छपरौली गुलावली कामनगर अट्टा गुनपुरा झुप्पा झातंगा जेवर दादूपुर कनारसी अमरपुर राजपुर बल्लू खेड़ा खेरली भाव बरौला निठारी मामूरा मोरना वाजिदपुर घघौला लुक्सर सैकड़ो गांव के किसान मौजू

द रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button