Greater Noida

श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा साइट 4।भगवान श्री राम के राजतिलक की घोषणा से देवता हुए चिंतित।

श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा साइट 4।भगवान श्री राम के राजतिलक की घोषणा से देवता हुए चिंतित।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार की लीला गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई दीप प्रज्जलित में R J नावेद खान अंकिता चमोली तुषार राय FM रेडियो मिर्ची ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शको का अपनी मधुर आवाज और डायलोक से सबका मन मोह लिया ।कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया मंचन में राजा दशरथ श्री राम के राज्य अभिषेक की घोषणा करते हैं तो देवलोक में देवता चिंतित हो जाते हैं आपसी विचार विमर्श से देवी सरस्वती को मंथरा की मति फेरने के लिये उनके कंठ में बैठ जाने पर सहमति हुई कैकयी राजा दशरथ से दो वर मांगती है एक में श्रीराम को चौदह वर्ष का वनवास और दूसरे में भरत को राजतिलक यह सुनकर राजा दशरथ को शांतनु का श्राप याद आता है जब उनके हाथों धोखे से श्रवण का वध हो गया था और शांतनु ने श्राप दिया कि तुम भी पुत्र वियोग में प्राण त्यागोगे और राजा दशरथ राम के वियोग में प्राण त्याग देते हैं ।सयुंक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया श्री राम वनवास जाते समय गंगा किनारे पहुँचते हैं वहाँ केवट उनके चरण रज धोकर उन्हें गंगा पार कराता है श्री राम गंगा पार करके भारद्वाज ऋषि का आशीर्वाद लेकर आगे वन की और जाते हैं उधर भरत अयोध्या लौटते हैं उन्हें श्री राम वनवास के बारे में ज्ञात होता है तो माता कैकयी को काफी बुरा भला कहते हैं और श्री राम को मनाने वन में जाते हैं ।

महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया 21अक्टूबर की लीला में नारद सूपर्णखाँ संवाद , सीता हरण , राम वियोग , जटायु मरण लीलाओ का मंचन होगा ।इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा जी पी गोस्वामी मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल गजेंद्र सिंह श्यामवीर भाटी अमित गोयल अतुल जिन्दल विकास भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना सुनील प्रधान प्रभाकर देशमुख अरुण गुप्ता सुरेंद्र तायल विकास आर्य मास्टर प्रमोद भाटी रिंकू आर्य राहुल नम्बरदार दीपक भाटी आदि सदस्य उपस्थित रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button