सपाइयों ने मनाई भगवान बुद्ध की जयंती
सपाइयों ने मनाई भगवान बुद्ध की जयंती
ग्रेटर नोएडा: सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सपा के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने महात्मा बुद्ध के चरणों में नमन करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध, एक समृद्ध राज परिवार में पैदा हुए, जहाँ उन्हें सभी सुख-सुविधाएँ प्राप्त थीं, लेकिन उन्होंने मानवीय पीड़ा की समस्या का समाधान खोजने के लिए अपना सब कुछ त्याग कर ज्ञान प्राप्त किया और बौद्ध धर्म की स्थापना कर पूरे विश्व को अहिंसा का सन्देश दिया। शांति, दया और अध्यात्म का जहां जिक्र होता है वहां भगवान गौतम बुद्ध का नाम सबसे पहले लिया जाता है। मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट रामशरण नागर, कृशांत भाटी, कपिल ननका सैफी, विपिन सेन, मेहंदी हसन, डॉ विकास जतन, अकबर खान, सुदेश भाटी, सीपी सोलंकी, अमित रौनी, सुभाष भाटी, कुलदीप भाटी, जावेद अंसारी, इमरान खान, इंसाद ननका, फुरकान अंसारी, चाँद कुरैशी, मनोज, राजेश आदि मौजूद रहे।