एनपीसीएल के घेराव को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर और उनकी टीम ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क,5 फरवरी को एनपीसीएल के खिलाफ किया जाएगा बड़ा आंदोलन। सदाकत ख़ान
एनपीसीएल के घेराव को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर और उनकी टीम ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क
5 फरवरी को एनपीसीएल के खिलाफ किया जाएगा बड़ा आंदोलन। सदाकत ख़ान
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर। जुनेदपुर गांव में तरुण नागर के निवास पर बिलासपुर में सदाकत खान के निवास पर तथा निजाम फार्म हाउस बिलासपुर में लोगों को 5 फरवरी,2024 को एनपीसीएल के खिलाफ जागरूक कर आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की इसके साथ ही संगठन का भी विस्तार किया गया तरुण नागर जुनेदपुर को जिला उपाध्यक्ष, लोकेश कुमार को जिला सचिव, रवि नागर को तहसील सदर का सचिव , फैजान को बिलासपुर नगर उपाध्यक्ष, राकिब खान को बिलासपुर नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंप गई इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत अधाना,प्रदेश सचिव परमिंदर मावी, मंडल उपाध्यक्ष रिजवान पठान, जगत सिंह,रविंद्र, मोहित, मुकेश नागर ,विजय कुमार, अरशद मेंबर , बबली नगर अध्यक्ष बिलासपुर,मोमिन , मौलाना इलियास, जाकिर ख़ान,सलाउद्दीन,गणेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे