ग्रेटर नोएडा में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने जरूरतमंदों को कंबल और मिठाई की वितरित
ग्रेटर नोएडा में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने जरूरतमंदों को कंबल और मिठाई की वितरित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। आज दीपावली की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने
जरूरतमंदों को कंबल और मिठाई वितरित करते हुए कहा कि जरूरतमंदों को उपहार वितरित करने में जो खुशी मिलती है वो अलग ही होती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा सेवा, संस्कार और संस्कृति का संदेश देने का काम करते हैं, समस्त भारतीय त्योहार और पर्व हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं और बराबरी का संदेश देते हैं, देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करते हैं, इस दौरान विजेंद्र भाटी (ब्लॉक प्रमुख), अन्नू पंडित (सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजयुमो), ईश्वर भाटी (ब्लॉक प्रमुख), कपिल प्रधान, अमित मुखिया, अमित भाटी, सम्मी चौधरी, संदीप गोयल, अविनाश चौहान, अमर कांत झा, राम जी प्रसाद, श्रीचंद सेन, दिनेश वर्मा आदि मौजूद रहे।