GautambudhnagarGreater Noida

कॉलेज परिसर में औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करेगा लॉयड कॉलेज,इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन से जुड़े 10 कंपनियों के साथ एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

कॉलेज परिसर में औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करेगा लॉयड कॉलेज,इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन से जुड़े 10 कंपनियों के साथ एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 03 मई 2024 को इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन से जुड़े, 10 कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में औद्योगिक इकाइयों के जरूर अनुसार मशीनस लगाया जाएगा। लॉयड शैक्षिक समूह के अध्यक्ष मनोहर थहरानी ने बताया कि लॉयड कॉलेज औद्योगिक जरूरत के अनुसार अपने छात्रों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, उसी कड़ी में आज हम लोगों ने 10 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है। कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने बताया कि आज हमें अधिक से अधिक रोजगार परक औद्योगिक इकाइयों की आवश्यकता है, जिसके लिए हमें कुशल कामगार युवक तैयार करना होगा।लॉयड कॉलेज अपने छात्रों को औद्योगिक जरूरत के अनुसार अपने परिसर के अंदर प्रशिक्षित करेगा। जहां छात्र सीधे औद्योगिक संस्थानों के साथ मिलकर अपने इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष से काम करना शुरू कर देगा, जब छात्र अंतिम वर्ष में रोजगार के लिए जाएगा तो उसे काफी मदद मिलेगा।
मुख्य प्रबंधक डॉक्टर शशि प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि अगले तीन से पांच महीने में कॉलेज परिसर के अंदर औद्योगिक इकाइयों में उपयोग हो रहे विभिन्न मशीन स्थापित कर दिया जाएगा, आज लाइट कनेक्ट श्रृंखला का शुरूआत किया गया है,और अब इस श्रृंखला में अन्य क्षेत्रों के कंपनी को भी जोड़ने का काम करेंगे।इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन से जुड़े संजीव शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन पूरे तरह से छात्रों को आज की जरूरत के अनुसार तैयार करने में लॉयड समूह का सहायता करेगा। इस मौके पर डॉक्टर अरुण प्रताप,रोहन, इरफान रवि ,करावी, अमित उपाध्याय (अध्यक्ष, आई ई ए), अभिषेक जैन (कोषाध्यक्ष, आई ई ए),कमल सिंह (मेसर्स केआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड), नीरज चौधरी (कविता एंटरप्राइजेज), प्रदीप शर्मा (मैसर्स केएबाप एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड),अनूप सिंह (एम/एस उत्सव प्लास्टो टेक), प्रदीप शर्मा (श्री जगदंबा प्लास्टिक),विशाल गोयल (क्वालिटीट डी सर्विसी), बीरेंद्र सत्यार्थी (एस. बी. इलेक्ट्रॉनिक्स),संजीव शर्मा (एम/एस एम सी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड), प्रणीश रतन (एम/एस सैंपिंग पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड), राजेश गौड़ (एम/एस एमडी केबल्स और हार्नेस एलएलपी) और मुखर्जी उपस्थिति सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button