GautambudhnagarGreater Noida

जेठ (ज्येष्ठ) दशहरा के अवसर पर रविवार को ग्रामीण अंचल में जगह- जगह मीठे शरबत का हुआ वितरण

जेठ (ज्येष्ठ) दशहरा के अवसर पर रविवार को ग्रामीण अंचल में जगह- जगह मीठे शरबत का हुआ वितरण

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सनातन संस्कृति का परंपरागत पर्व जेठ (ज्येष्ठ) दशहरा के अवसर पर रविवार को ग्रामीण अंचल में जगह- जगह मीठे व ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए। प्याऊ पर लोगों को रोक-रोक कर श्रद्धालुओं ने पानी पिलाया। कहीं सादा पानी के प्याऊ थे, तो कहीं आरओ के पानी प्याऊ लगाए गए थे। जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किए गए। इस मौके पर बांजरपुर के युवा नेता विनीत भाटी के नेतृत्व में बांजरपुर ककोड़ मार्ग पर हजारों लोगों को शरबत पिलाया गया वहीं बिलासपुर के बाजार में भी व्यापारियों ने शरबत पिलाया इसके अलावा ज्येष्ठ माह के दशहरा के पर्व पर बिलासपुर चेयरमैन लता सिंह के प्रतिनिधि रवि चौधरी के नेतृत्व में कस्बे बिलासपुर में एच.एस. गार्डन पे शरबत बाँटा गया। भीष्म गर्मी में ठंडा शरबत पीने से राहगीरों को मिली गर्मी से राहत। इस मौक़े में लता सिंह के ससुर धीरज सिंह प्रधान , राजकुमार प्रधान , शरीफ सैफी,सतपाल रामपुर, कांति प्रसाद, धर्मपाल मिस्त्री , साबू खान, मुश्ताक, शाहिद सैफ़ी, विजय प्रधान, चंचल जैन, राजा भैया आदि लोग मौजूद रहे।जेठ के दशहरा पर गर्मी ने भी कहर ढाया। सूरज निकलने के साथ ही पारा बढ़ गया। भीषण गर्मी में लोगों को प्याऊ पर मीठा व ठंडा पानी मिला तो उनकी जान में जान आई। लोग बोतलों में भी मीठा पानी भर-भर कर ले गए।

Related Articles

Back to top button