उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में आयु की छूट के लिए युवा राष्ट्रीय लोकदल गौतमबुद्धनगर द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में आयु की छूट के लिए युवा राष्ट्रीय लोकदल गौतमबुद्धनगर द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में आयु की छूट के लिए मंगलवार को युवा राष्ट्रीय लोकदल गौतम बुद्ध नगर द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि 23 दिसंबर 2023 को पुलिस विभाग ने 60244 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी किया है जिसमें फार्म 27 दिसंबर से 16 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे इन पदों का इंतजार लाखों युवा वर्षों से कर रहे थे क्योंकि इससे पहले सिपाही भर्ती अक्टूबर 2018 में आई थी जिसको 5 वर्ष से अधिक समय बीत गया है लाखों युवा 2018 वाली भर्ती का भी फॉर्म उम्र कम होने के कारण नहीं भर पाए थे तथा वर्ष 2023 विज्ञप्ति हुए पदों में भी उम्र अधिक होने के कारण फॉर्म नहीं भर पाए थे इस मौके पर युवा राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष आजाद मलिक ने कहा जो भी अन्य भर्ती परीक्षा कोरोना कॉल के बाद आई हैं उनमें कम से कम 2 से 3 वर्ष की छूट मिली है।लाखों युवाओं को भर्ती में एक भी अवसर नहीं मिलना उनकी अवसर की समानता में हनन जैसा है उन्होंने कहा कि 2021 में इस भर्ती की घोषणा हुई थी और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा वर्ष 2021 में विज्ञप्ति भी जारी की गई थी जो भर्ती बोर्ड की ऑफिशल साइट पर उपलब्ध थी इसी आधार पर उम्र की मांग 2021 से होनी चाहिए ना की 2023 से अन्यथा सभी वर्गों को इसमें दो वर्ष की छूट देनी चाहिए इस मौके पर आजाद मलिक जिला अध्यक्ष युवा रालोद राष्ट्रीय लोकदल जनार्दन भाटी जिला अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रवीर भाटी जी मंडल अध्यक्ष कारी इलियास ताहिर सैफी रमेश इमामुद्दीन सैफी हाजी मोहम्मद अली रहीस सैफी जसवीर भाटी नीरज शर्मा जितंदर भाटी यतेंद्र भाटी एड प्रियंका अत्री राहुल भाटी हिना चौधरी कासिम मेवाती राशिद मेवाती शारूख अब्बासी नूरशेर मेवाती आसे भाटी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे