डीआईजी जेल ने किया जेल प्रीमियर लीग का शुभारंभ।
डीआईजी जेल ने किया जेल प्रीमियर लीग का शुभारंभ।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में जेल प्रीमियर लीग का शुभारंभ बुधवार को डी आई जी जेल सुभाष चंद शाक्य (आईपीएस) द्वारा फ़ीता काटकर किया गया ।जेल प्रीमियर लीग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं । मगंलवार का मैच नंबरदार इलेवन व् नोएडा नाइटराइडर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नोएडा नाइटराइडर ने बोलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नंबरदार इलेवन टीम ने 12 ओवर में 103 रन बनाये । जिसके पीछा करते हुए नोएडा नाइटराइडर की टीम सिर्फ़ 69 रन पर सिमट गयी ।कल का मैच जेल वारियर्स व् राइटर इलेवन के बीच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। मैच के दौरान जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह जे पी तिवारी, राजीव कुमार सिंह , मुकेश प्रकाश , मनोहरमा सिंह , शिशिर कुशवाह , रामप्रकाश शुक्ला , सौरभ तिवारी आदि उपस्थित रहे।