GautambudhnagarGreater Noida

के.सी मुरलीधरन ने एनटीपीसी दादरी के स्टेशन प्रमुख के रुप में पदभार किया ग्रहण 

के.सी मुरलीधरन ने एनटीपीसी दादरी के स्टेशन प्रमुख के रुप में पदभार किया ग्रहण 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। के.सी मुरलीधरन ने एनटीपीसी दादरी के स्टेशन प्रमुख के रुप में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदभार 27 मई, 2024 को ग्रहण किया। मुख्य महाप्रबंधक के रुप में पदभार ग्रहण करने से पूर्व मुरलीधरन, एनटीपीसी बोंगाईगांव में परियोजना प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। मुरलीधरन ने भोपाल यूनिवर्सिटी से बीएससी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) करने के उपरांत वर्ष 1989 में ही कार्यपालक प्रशिक्षु के रुप में एनटीपीसी में कार्य प्रारंभ किया। विद्युत क्षेत्र में गहन अनुभव के साथ श्री मुरलीधरन ने एनटीपीसी के विंध्याचल, कवास, रत्नागिरी, वल्लूर स्टेशनों तथा नोएडा कॉर्पोरेट ऑफिस के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुरलीधरन को विभिन्न विद्युत संयंत्रों के विद्युत उत्पादन में 35 वर्षो का महत्वपूर्ण अनुभव है।

Related Articles

Back to top button