GautambudhnagarGreater noida news

गौतमबुद्ध नगर की ज़िला रोल बॉल सीनियर बालक वर्ग की टीम का हुआ गठन

गौतमबुद्ध नगर की ज़िला रोल बॉल सीनियर बालक वर्ग की टीम का हुआ गठन

ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्ध नगर की ज़िला रोल बॉल सीनियर बालक वर्ग की टीम का गठन हो गया है ।ये टीम आगरा में 29,30,31 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली 16वी सीनियर उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी ।यह प्रतियोगिता बोस्टन पब्लिक स्कूल ,आगरा में आयोजित होगी ।इन सभी खिलाड़ियों का अभ्यास कैम्प का आयोजन 27 जनवरी से 28 जनवरी तक समसारा दी वर्ल्ड एकेडमी , ग्रेटर नॉएडा में ही किया जाएगा । 29 जनवरी की शाम को टीम यहां से स्टेट चैंपियनशिप के लिए रवाना होगी।अभ्यास कैंप में गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ सीनियर कोच रविकान्त ठाकुर जी मुख्य भूमिका निभाएंगे साथ ही बालक टीम कोच भी चुने गए है ।चयनित खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी मोहित दलगीर जी ने उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए बताया कि राज्य प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम के लिए होगा चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में करेंगे ।

चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है
1. निष्कर्ष भारद्वाज (कप्तान)
वायरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस , पिलानी ,राजस्थान
2. आशीष (उप कप्तान)
नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, धूम माणिक
3. आदित्य चौहान
गलगोटिया कॉलेज ,knowledge पार्क –2
4. ऋषभ सारस्वत
गलगोटिया यूनिवर्सिटी ,दनकौर
5. रोहन चौहान
महालक्ष्मी ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन,मेरठ
6. मिलिंद शर्मा
सेक्टर –अल्फा 2
7. श्रेयस सिंह
गलगोटिया यूनिवर्सिटी ,दनकौर
8. ईशपिंदर
फिटनेस फोकस स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, गौर सिटी
9. विक्की गौतम
ग्राम डूंगरपुर रिलखा
10. जयवीर
ग्राम बिरौंडी

कोच – रविकांत ठाकुर

Related Articles

Back to top button