एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम हुआ आयोजित
एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम हुआ आयोजित
शफी मौहम्मद सैफी
एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत एशियन पेंट्स के कर्मचारियों द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम का आयोजन गांव कासना में किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों के घर किचन गार्डन विकसित किए गए। किचन गार्डन का मुख्य उद्देश्य एनीमिया से ग्रस्त लाभार्थियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को बेहतर बनाना है तथा उन्हें हरि एवं पत्तेदार सब्जियां उपलब्ध करवाकर उनके धन की बचत एवं एनीमिया से बचाना है। एशियन पेंट्स से आए प्रतिनिधियों ने चुकन्दर,गाजर, लौकी, मैथी व पालक के बीज गार्डन में लगाएं साथ ही लाभार्थियों को किचन गार्डन लगाने के लाभों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में एशियन पेंट्स प्रतिनिधि हिमांशु जी, विनित जी, काजोल जी, मनीष जी व अनुपम जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्नयन समिति से गिजाला, रेखा, अंजू व विशाखा भी उपिस्थित रहीं