मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की अहम बैठक
मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की अहम बैठक
ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों – 61 नोएडा, 62 दादरी और 63 जेवर में कुल 1868 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) की सूची निर्वाचन कार्यालय में जमा करें, जिससे पुनरीक्षण प्रक्रिया पारदर्शी बनाई जा सके।
उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि उनके बीएलए (BLA) अपने बूथ के बीएलओ (BLO) से समन्वय स्थापित करें और नए पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मृतक, स्थानांतरित या डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने में सहयोग करें।
मतदाता सूची में नाम कैसे देखें?
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता अपने नाम की पुष्टि निम्नलिखित तरीकों से कर सकते हैं:
✔ https://ceouttarpradesh.nic.in पर ‘Voter Service’ में ‘Search Name Electoral Roll’ पर क्लिक करके
✔ https://voters.eci.gov.in पर ‘Search Your Name Electoral Roll’ बटन पर क्लिक करके
✔ वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके
इसके अलावा, फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता पता परिवर्तन, प्रविष्टियों में सुधार, डुप्लीकेट वोटर आईडी जारी कराने और दिव्यांग मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं।
बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग ईवीएम वेयरहाउस का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।