DankaurGreater Noida
देवटा निवासी पंडित सत्यवान शर्मा की आज है पुण्यतिथि, अपने बेबाक अंदाज से आज भी किए जाते हैं याद
देवटा निवासी पंडित सत्यवान शर्मा की आज है पुण्यतिथि, अपने बेबाक अंदाज से आज भी किए जाते हैं याद
ग्रेटर नोएडा। ब्राह्मण पंडित सत्यवान शर्मा पुत्र स्वर्गीय गुरु दत्त शर्मा व पौत्र स्वर्गीय गंगा शहाय पटवारी (रियासत पटवारी का बाग दादरी गाजियाबाद जी टी रोड) की आज 22 वीं पुण्य तिथि है। उन्होंने नश्वर देह भले ही त्याग दी हो,पर उनके विचार और जीवन जीने का तरीका आज भी जिंदा हैं, और लोगो को प्रेरणा देता रहेगा। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें सभी विनम्र श्रद्धांजलि दे रहे हैं