कैम्प लगाकर दिलाई छात्र और नौजवानों को सपा की सदस्यता।
कैम्प लगाकर दिलाई छात्र और नौजवानों को सपा की सदस्यता।
शफी मौहम्मद सैफी
दादरी। सोमवार को समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दीपक नागर के नेतृत्व में जीटी रोड स्थित मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के सामने कैंप लगाकर छात्र और नौजवानों को सदस्यता दिलाई गई। ईद दौरान सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिला महासचिव सुधीर तोमर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। आज देश का नौजवान शिक्षा और रोजगार के लिए भटक रहा है, लेकिन सरकार युवाओं की बुनियादी समस्याओं को दरकिनार करते हुए उनकी अनदेखी कर रही है। आज सरकार की नीतियों के कारण देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष इसरार सोलंकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते युवाओं को मजबूत करने के लिए उनके हितों के लिए अनेक योजनाएं चलाई थी। सभी वर्गों के छात्र और छात्रों तथा नौजवानों को मिला था। इस मौके पर मुख्य रूप से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष कुंवर नादिर अली, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर, हैप्पी पंडित, प्रशांत भाटी, इंजीनियर गजेंद्र यादव, अमन नागर, अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।