GautambudhnagarGreater Noida

बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी का मुस्लिम बाहुल्य गांव उस्मानपुर में हुआ जोरदार स्वागत।क्षेत्र के युवाओं को दिलाएंगे रोजगार, फ्लैट बॉयर्स की तुरंत कराई जाएगी रजिस्ट्री : सोलंकी

बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी का मुस्लिम बाहुल्य गांव उस्मानपुर में हुआ जोरदार स्वागत।

क्षेत्र के युवाओं को दिलाएंगे रोजगार, फ्लैट बॉयर्स की तुरंत कराई जाएगी रजिस्ट्री : सोलंकी

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने घोषणा की है कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं केा पक्की नौकरी दिलवाने का काम किया जाएगा। राजेंद्र सोलंकी ने दनकौर क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया उन्होंने दनकौर में भी पदयात्रा कर लोगों से समर्थन की अपील की इसके अलावा मुस्लिम बाहुल्य गांव उस्मानपुर में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। नोएडा, ग्रेटर नोएड, जेवर, सिकन्द्राबाद और खुर्जा तक फैली गौतमबुद्धनगर नगर सीट पर चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी सोलंकी ने यह भी कहा है कि सांसद बनते ही फ्लैट बॉयर्स की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 60 प्रतिशत आरक्षण

शुक्रवार को बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने जेवर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे खुद नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संस्थापकों में शामिल हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनते वक्त यह नियम बनाया गया था कि यहां लगने वाले उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 60 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन इस नियम को तमाम उद्योग भूल गए हैं। नेताओं ने भी कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के उद्योगों में युवाओं को 60 प्रतिशत आरक्षण दिलाया जाएगा। अपने घर के पास ही रोजगार मिलने से युवा आर्थिक रूप से मजबूर होंगे जिसका फायदा पूरे क्षेत्र के विकास को मिलेगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान सोलंकी ने यह भी कहा कि गौतमबुद्धनगर की बड़ी समस्या फ्लैट बॉयर्स की समस्या है। अपना सारा धन लगाने के बाद भी फ्लैट बॉयर्स को उनके फ्लैट नहीं मिले हैं। जिन्हें फ्लैट मिल गए हैं उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। सांसद बनने के बाद फ्लैट बॉयर्स की इस समस्या का 60 दिन के अंदर समाधान किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान सोलंकी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के प्रत्येक शहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, प्रत्येक गांव तथा प्रत्येक बस्ती में उन्हें तथा उनकी पार्टी को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। बसपा का सबसे बड़ा समर्थक तबका दलित समाज हो, गुर्जर समाज, ठाकुर समाज हो, जाट समाज, ब्राहमण, वैश्य समाज या फिर मुस्लिम समाज सभी समाज का उन्हें व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। सोलंकी ने विश्वास जाहिर किया कि गौतमबुद्धनगर सीट से बहुजन समाज पार्टी जीत रही है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से बसपा की जीत सर्वसमाज की जीत होगी।जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी कहा कि इस क्षेत्र में ढ़ेेर सारी समस्याएं हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा के राज में क्षेत्र में समस्याएं कम होने की बजाय बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। क्षेत्र के किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, महिलाएं तथा अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं। चुनाव जीतने के बाद रात-दिन मेहनत करके वें क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान कराएंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button