गुर्जर महोत्सव 12,13 और 14 दिसम्बर का निमंत्रण देने पहुचें गुर्जर महोत्सव के प्रवक्ता प्रेम कृष्ण आर्य चेची प्रचार समिति के अरुण भाटी,कमल नागर का हुआ स्वागत
गुर्जर महोत्सव 12,13 और 14 दिसम्बर का निमंत्रण देने पहुचें गुर्जर महोत्सव के प्रवक्ता प्रेम कृष्ण आर्य चेची प्रचार समिति के अरुण भाटी,कमल नागर का हुआ स्वागत

ग्रेटर नोएडा ।सेक्टर चाई ग्रेटर नोएडा में बब्बल भाटी के आवास पर गुर्जर महोत्सव 12,13 और 14 दिसम्बर का निमंत्रण देने पहुचें गुर्जर महोत्सव के प्रवक्ता प्रेम कृष्ण आर्य चेची प्रचार समिति के अरुण भाटी कमल नागर का स्वागत किया। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया बड़ा ऐलान — 2025 का गुर्जर महोत्सव बनेगा सांस्कृतिक क्रांति का सूत्रधार।गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट ने भव्य गुर्जर महोत्सव की रूपरेखा और ट्रस्ट के विज़न को विस्तार से रखा। इस अवसर पर बबल भाटी ने अपने शांत, स्पष्ट और दृढ़ व्यवहार के साथ पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व करते दिखाई दिए। उन्होंने जिस आत्मविश्वास और गरिमा के साथ समाज की सांस्कृतिक धरोहर की चर्चा की, उसने पूरी ट्रस्ट टीम को प्रभावित किया।सभा में बोलते हुए गुर्जर महोत्सव के प्रवक्ता प्रेम कृष्ण आर्य चेची ने कहा कि गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन और गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने का आंदोलन है। हमारी लोककला, लोककथाएँ, इतिहास, महापुरुषों का योगदान और परंपराएँ — ये सब विश्व स्तर पर सम्मान पाने के योग्य हैं, और ट्रस्ट इसी दिशा में कार्यरत है।उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ना और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना ट्रस्ट का समान रूप से महत्वपूर्ण उद्देश्य है। प्रेम कृष्ण ने बताया कि इस वर्ष का महोत्सव और भी विस्तृत, भव्य और नवाचार से भरपूर होगा।इस बार आर्ट एंड क्राफ्ट मेला विशेष थीम के रूप में रखा गया है, ताकि गुर्जर समुदाय की कला और शिल्प की विविधता को बड़े मंच पर प्रदर्शित किया जा सके।उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस बार महोत्सव में 5 नए बड़े आयोजन शामिल किए जा रहे हैं, जिनका खुलासा सिर्फ वहां उपस्थित दर्शकों को ही मिलेगा। बृजेश भाटी जी ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रमुख कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि महोत्सव के बाद इन गतिविधियों की संख्या और बढ़ाई जाएगी,गुर्जर महोत्सव कला, संस्कृति और इतिहास का सबसे बड़ा मंच होगा,लोक कलाकारों, इतिहासकारों और शिल्पकारों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा युवाओं में सांस्कृतिक जागरूकता का विस्तार होगा।साथ ही गुर्जर महापुरुषों के योगदान का प्रचार होगा। पारंपरिक ‘गुर्जरी थाली’ का प्रसार ,सकरात, तीज जैसे पारंपरिक पर्वों का आयोजन,नारी प्रतिभा सम्मान,क्रांति चक्र अवॉर्ड 1857 के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सम्मान,सेमिनार, वर्कशॉप, परिचर्चा, सांस्कृतिक यात्राएँ,गुर्जर संवाद बुद्धिजीवियों व व्यवसायिक चेहरों से चर्चा भजन मंच और गुर्जरी फैशन शो,होली गुर्जर गायन कार्यक्रम। प्रेस ब्रीफिंग में प्रेम कृष्ण ने जोर देकर कहा कि गुर्जर महोत्सव एक सांस्कृतिक आंदोलन है, जहाँ समाज का हर वर्ग अपनी परंपराओं का जश्न मनाने के लिए एकजुट होगा। उन्होंने कहा कि संस्कृति ही समाज की आत्मा होती है, और यदि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहेंगे तो आने वाली पीढ़ियाँ और भी सशक्त होंगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमकृष्ण आर्य, प्रचार समिति अरुण भाटी, कमल नागर समाज सेवी बब्बल भाटी ब्रजेश भाटी किसान नेता राजेंद्र नागर भूपेन्दर भाटी योगेन्द्र विकल सेंसर भाटी इंदर प्रधान अजय नागर चैनपाल प्रधान वीरेन्द्र पोसवाल कुलदीप राहुल नागर एडवोकेट संजू भाटी भाटी आदि लोग उपस्थित रहे । अंत मे आम जन से आह्वान करते हुए कहा गुर्जर महोत्सव 2025 सिर्फ देखने का नहीं, अनुभव करने का कार्यक्रम है।यह हमारी पहचान, गौरव और संस्कृति का महासंगम है। हर गुर्जर, हर भारतीय को इसमें शामिल होकर अपनी विरासत को महसूस करना चाहिए।



