GautambudhnagarGreater Noida
अमित भाटी लडपुरा बने स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य।
अमित भाटी लडपुरा बने स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भाजपा नेता अमित लडपुरा को एससीसी सदस्य बनाया गया है अमित भाटी लडपुरा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर व जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह के बहुत ही करीबी हैं जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी के बहुत विश्वसनीय है जिनको उनका लाभ मिला है पूर्व में जिला पंचायत का सदस्य का चुनाव लड़ चुके और नौजवानों में भारी पकड होने के नाते जिम्मेदारी दी गई है एक शिक्षित व्यक्ति है जिसको देखते हुए उनको मारीपत रेलवे स्टेशन की स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है