GautambudhnagarGreater Noida
हरी झंडी दिखा सक्रिय खोज अभियान टीम शांति नर्सिंग होम से की गई रवाना
हरी झंडी दिखा सक्रिय खोज अभियान टीम शांति नर्सिंग होम से की गई रवाना
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर । बिलासपुर सहित क्षेत्र के चिंहित गांवों में वृहस्पतिवार से 5 दिसंबर तक सक्रिय खोज अभियान एसीएफ के तहत टीम घर-घर जाकर टीवी रोक के संभावित मरीजों को चिन्हित कर उनका परीक्षण करवाएगी । दनकौर क्षेत्र में 20 टीम व चार सुपरवाइजर की देखरेख में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । जिसके तहत वृहस्पतिवार को बिलासपुर स्थित शांति नर्सिंग होम से डाक्टर श्यामवीर सिंह ने टीम को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया । इस दौरान बताया गया कि एक टीम में तीन मेंबर होंगे । कुल 20 टीमों में 60 सदस्य व चार सुपरवाइजर होंगे । एसीएफ कार्यक्रम दनकौर क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर दनकौर व गांव चचुला, हतेवा, दलेलगढ़, बागपुर, इसेपुर, बुलंद खेड़ा, ऊंची दनकौर, नवादा, चचुला, कनारसी, जुनेदपुर, रोशनपुर, मढैया, चुहडपुर बांगर, डेरिन गुजरान, चपरगढ़, लातीपुर आदि गांव में घर-घर टीम में जाएगी ।संभावित मरीजों की जांच कर पॉजिटिव पाए जाने पर उनका तत्काल इलाज शुरू करवाया जाएगा । मरीज को निश्चित पोषण योजना के तहत ₹500 प्रतिमाह भी उनके द्वारा बैंक डिटेल दिए जाने पर खाते में दिए जाएंगे । किसी भी व्यक्ति में अगर यह कोई भी लक्षण पाया जाता है ।जैसे कि दो हफ्ते या उससे अधिक खांसी व बलगम में खून का आना । लम्बे समय तक बुखार का रहना । रात में कमर पर ज्यादा पसीने का आना । अचानक वजन या धूप का काम हो जाना । शरीर पर कहीं भी गांठ का होना । ऐसा व्यक्ति टीवी रोग का संभावित मरीज हो सकता है । एसीएफ सुपरवाइजर दीपक कौशिक ने देते हुए कहा कि अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में ऐसा कोई भी लक्षण आपको मिले तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज उसकी जांच कराना सुनिश्चित करें । इस मौके पर डाक्टर तकी इमाम, डाक्टर श्यामवीर, संगीता, कमलेश, नीतू, सुनीता, गायत्री, मोना, राखी, माही, सुमन, जगरेश, वंशिका, संजना, फूलमाला, हुस्नबानो, दिलजहान, सीमा, मंजू, सविता नागर, आशा, सुनीता, तारा, सुमन, सविता, सुमित, प्रभा, सुशीला, विमला, मंजू शर्मा, सुनिता, बबीता, कपिल, लीले, सुनिल, बलवीर नागर, जयप्रकाश भाटी आदि मौजूद रहे ।