दनकौर में 12 करोड़ की लागत से बनेगा श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर, पूर्व चैयरमैन अजय कुमार भाटी ने मंदिर के लिए दान की है जमीन

ग्रेटर नोएडा। दनकौर में बन रहे भव्य एवं विशाल श्री खाटू श्याम मंदिर के निर्माण के संबंध में एक प्रेस वार्ता का श्री खाटू श्याम सेवा समिति दनकौर रजिस्टर्ड द्वारा आयोजन किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष भारत मित्तल, कोषाध्यक्ष केतन मित्तल, प्रबंधक गगन मित्तल, उपप्रबंधक रवि मित्तल, सदस्य पुनीत गोयल, आलोक गोयल, राघव सिंघल, तरुण मित्तल, पुष्पेंद्र मित्तल, विभोर तायल, संरक्षक अजय कुमार भाटी, मनीष तायल आढ़ती, सुधीर गर्ग निखिल भाटी आदि ने भव्य मंदिर निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर 11000 स्क्वायर फीट में बनेगा जिसमें 108 फीट का मकराना सफेद पत्थर का शिखर बनेगा बेसमेंट में माता वैष्णो देवी जी की गुफा बनाई जाएगी संतो के निवास के लिए कमरे बाहर से आए दर्शनार्थियों के ठहरने के लिए कमरे एवं सभी श्रद्धालुओं के लिए जन सुविधाओं की सभी व्यवस्थाएं समिति की ओर से की जाएगी। मंदिर निर्माण का अनुमानित खर्च लगभग 10 करोड़ से 12 करोड़ रुपए है।