कराटे चैंपियन में गोल्ड मेडल जीतने पर निखिल भाटी का किया जोरदार स्वागत।
कराटे चैंपियन में गोल्ड मेडल जीतने पर निखिल भाटी का किया जोरदार स्वागत
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नेपाल में आयोजित साउथ कराटे चैंपियनशिप में जमालपुर निवासी निखिल भाटी द्वारा गोल्ड मेडल जीता गया। इस मेडल को जीतने पर ग्रामीणों द्वारा निखिल भाटी एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पवन भाटी एडवोकेट ने किया इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने कहा कि देश में इस समय युवाओं के अंदर खेलों के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है जिसके परिणामस्वरुप लगातार ग्रामीण अंचल के भी बच्चे उच्च स्तर पर पहुंच रहे हैं और कहा कि जिस तरह से निखिल भाटी ने कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है उसे समाज और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है उन्होंने निखिल भाटी की आर्थिक मदद करते हुए इक्कीस हजार रुपए की धन राशि देकर उसका सम्मान किया। इस मौके पर वनीश भाटी प्रधान ने कहा की जमालपुर गांव में लगातार ऐसी प्रतिभाएं निकालकर सामने आ रही है जो क्षेत्र नहीं देश का भी नाम रोशन करने का काम कर रही है उन्होंने भी निखिल भाटी को ग्यारह हजार रूपए की आर्थिक मदद की और कहा कि आगे भी वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से संजय भैया,रणजीत पहलवान, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, रविंद्र पहलवान, कृष्णा भाटी एडवोकेट, अभिषेक भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।