बेटी बालिका महावारी जागरूकता एंव निशुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन वितरित तन्वी-शक्ति अभियान।
बेटी बालिका महावारी जागरूकता एंव निशुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन वितरित तन्वी-शक्ति अभियान।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। तन्वी-शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गिरधरपुर सुनारसी मैं तन्वी हेल्पिंग ग्रुप सचिव पूजा चौहान, प्रभारी सुधा देवी, गीता देवी अतिथि रूप में उपस्थित रहे जहां पर उन्होंने बेटियों और महिलाओ को स्वास्थ्य महावारी से संबंधित बातों पर जानकारी दी | तन्वी हेल्पिंग ग्रुप की तरफ से बच्चियों एवं महिलाओ को निशुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए | तन्वी हेल्पिंग ग्रुप मुख्य सदस्य सुधा, गीता, ममता, बबिता, नीतू, संगीता, हेमलता, वंदना, रेखा, प्रदीप, कुन्त, कांति, मनोज बाला, पूनम, मुंद्रेश, शकुंतला, सविता, विजय चौहान, मास्टर बाल चंद नागर, सूबे सिंह, निमेश, विकास, अतुल आदि का विशेष योगदान रहा।