GautambudhnagarGreater Noida

“आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में भव्य माता की चौकी का हुआ आयोजन।

“आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में भव्य माता की चौकी का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा ने अपनी परम्परानुसार दिनांक 08.12.2023 को संस्थान में बी०डी०एस० के 18वें और एम०डी०एस० के 17वें सत्र के शुभारंभ के उपलक्ष्य में एक नव्य “माता की चौकी” का आयोजन किया गया।माता की चौकी का शुभारंभ आई०टी०एस० द एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ आस पी० चड्ढा, मीरा चड्ढा, उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा, श्रुति चड्ढा, सचिव बी० के० अरोडा, प्रधानाचार्य डॉ सचित आनन्द अरोड़ा व निदेशक-पब्लिक रिलेशन सुरेन्द्र, सूद ने अपने पूरे परिवार के साथ विधिवत मंत्रोपचार सहित पूजा अर्चना के साथ हुआ।इस अवसर पर संस्थान में एक वृहत विशाल पंडाल बनाया गया जिसमें मां दुर्गा, सरस्वती के साथ साथ भगवान श्रीराम, श्री कृष्णा, हनुमान जी शिवजी, पार्वती के साथ-साथ श्री गणेश जी की उपस्थिति पंडाल की शोभा बढ़ा रहे थे।विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत फरीदाबाद के मशहूर घंटी म्यूजीकल ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक कई भजन प्रस्तुत किए गए व बीच बीच में भगवान राम, शिव व श्रीकृष्ण की लीला की सचित्र झांकियां भी प्रस्तुत की गईं।भजन गायन की प्रस्तुती के समय संस्थान के सभी विद्यार्थी व शिक्षक गण दूर-दूर से माता की चौकी में भाग लेने आये। विद्यार्थियों के अभिभावक गणके जय माता दी के नारों से पूरा संस्थान गूंज रहा था।इस अवसर पर संस्थान के सचिव बी० के० अरोड़ा ने कहा कि आई०टी०एस० द एजूकेशन ग्रुप की यह पुरानी परम्परा रही है कि ग्रुम को सभी कॉलेजों के सम्बंधित पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के शैक्षणिक सत्र के आरम्भ में अपनी सफलता व उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए प्रति वर्ष माता की चौकी का आयोजन बढी धूमधाम से किया जाता है। जिसमें संस्थान के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक गण परिवार सहित शामिल होते है।कार्यक्रम के उददेश्य के बारे में बताते हुए डॉ० अरोड़ा ने कहा कि भक्ति से विश्वास बढ़ता है तथा इससे सेवा की भावना भी उत्पन्न होती है।कार्यक्रम के अंत में आई०टी०एस० परिवार के सभी सदस्यों ने अपने आगंतुक मेहमानों के साथ-साथ माता रानी की आरती में हिस्सा लिया तथा आर्शीवाद स्वरूप माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात् संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ संस्थान के सभी छात्रों ने और उनके माता पिता ने अपराहन भोजन ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button