आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने “आईजीएल के अधिकारियों से “मंथन ब्रेकफेट गोष्ठी” में पीएनजी कनेक्शन: आपूर्ति, बजट , टाइम फ्रेम बिंदुओं पर की विस्तृत चर्चा
आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने “आईजीएल के अधिकारियों से “मंथन ब्रेकफेट गोष्ठी” में पीएनजी कनेक्शन: आपूर्ति, बजट , टाइम फ्रेम बिंदुओं पर की विस्तृत चर्चा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की “आईजीएल के अधिकारियों के साथ मासिक “मंथन ब्रेकफास्ट मीटिंग” आहूत की गई इस बार गोष्ठी की विषय वस्तु “आईजीएल पीएनजी गैस कनेक्शन” रही ।आईजीएल से अमित नांगिया लगभग 9:30 पर अपनी टीम सहित पधारे । विभागीय अहरताएं, उचित कार्य संपादन, अग्रिम अनुमति आदि ,पीएनजी कनेक्शन लेने में जरूरी कागजात, बजट, कनेक्शन लेने में लगने वाले समय , कनेक्शन लेने के बाद यदि उपभोग नही कर रहे, तो कम से कम कितना बिल देय होगा? आदि अन्य विषयों पर बात हुई । गोष्ठी में चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल, विशारद गौतम, सरबजीत सिंह , सर्वेश गुप्ता, अमित शर्मा, जेड रहमान, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, विजय गोयल, सोमेश कौशिक, पी पी शर्मा, हिमांशु पांडे सहित 50 से अधिक उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।