GautambudhnagarGreater Noida

जी एन आई ओ टी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (जी आई एम एस) आलुमनाई मीट – 2024 का हुआ आयोजन I

जी एन आई ओ टी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (जी आई एम एस) आलुमनाई मीट – 2024 का हुआ आयोजन I

ग्रेटर नोएडा। जी एन आई ओ टी प्रबंधन अध्ययन संस्थान के आलुमनाई कोष ने एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक आलुमनाई मीट का आयोजन किया। यह मीट स्मोक हाउस पिज़्ज़ीरिया, साकेत, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। इस मौके पर आलुमनाई उनके बीते साथियों के साथ अभिवादन करने, जुड़वा अनुभवों को याद करने और नए संबंध बनाने के लिए एक साथ आए। इस समारोह में पहली बार आलुमनाई कोष के चुनाव के परिणाम को सम्मानित किया गयाI इन चुनावों में लोकतांत्रिक मतदान के माध्यम से निम्नलिखित सदस्यों का चयन हुआ। अंश शर्मा, बैच 2020-22 – अध्यक्ष। राहुल कुमार, बैच 2020-22 – सचिव विवेक सिंह, बैच 2021-23 कोषाध्यक्ष
इसके साथ ही, डायरेक्टर डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने अपने स्वागत भाषण करते हुए, विगत दिवसों में आयोजित संस्थान की उपलब्धियां, एवं नवाचार प्रक्रियाओं के बारे मेंपुरातन छात्रों संवाद स्थापित कियाI इस दौरानपुरातन छात्रों ने भी बड़ी उत्कटा के साथअपने संस्थान की उपलब्धियां की प्रशंसा कीI अंत में निदेशक ने अल्युमिनियम सेल के चुनाव के परिणाम की घोषणा की, साथ ही सभी चयनित सदस्यों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों का साझा किया। इसअवसर पर संस्थान की उप-निदेशक डॉ. रूचि रायत एवं डीन ओएसडब्ल्यू डॉ. शालिनी शर्मा ने पूर्व छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं और पूर्व छात्र परिषद के निर्वाचित सदस्यों को बधाई दीI
इस आलुमनाई मीट में उपस्थित अलुमनाई के सदस्यों को अपने बीते क्षणों को याद करने, नए योगदानों के संवाद में शामिल होने, और नेटवर्किंग के माध्यम से अपने पुराने साथियों के साथ संवाद करने का अवसर मिला। यह मीट एक अनुभवपूर्ण, जागरूक, और सामाजिक माहौल में सम्पन्न हुई जिसने आलुमनाई संबंधियों को एक-दूसरे के साथ जुड़ने का एक उत्कृष्ट माध्यम प्रदान किया।आलुमनाई कोष इस प्रयास के माध्यम से आगे के समय में भी ऐसे सामाजिक और वैयक्तिक गतिविधियों को आयोजित करते रहेगा जो अपने अलुमनाई सदस्यों को एक साथ लाए और उनके बीच संबंधों को मजबूत करें।
इस आयोजित आलुमनाई मीट – 2024 के दौरान संस्थान के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सभी चयनित छात्र परिषद के सदस्यों को बधाइयां प्रेषित की एवं आए हुए सभी पुरातन छात्रों को संस्थान की उपलब्धियां के अलावा संस्थान के भविष्य में होने वाले बदलाव के ऊपर भी चर्चा की, उन्होंने छात्रों को संस्थान से जुड़े रहना संस्थान के नवीन और नवाचार प्रक्रियाओं में अपना योगदान प्रदान करना इन सभी विषय वस्तुओं पर विचार रखते हुए सहयोग एवं उनकी भागीदारी के लिए उनको आमंत्रित कियाIसंस्थान के वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने संस्थान द्वारा आयोजित इस आलुमनाई मीट – 2024 के लिए अनु स्मरण क्लब के सदस्यों एवं संस्थान को बधाइयां प्रेषित कीI संस्थान द्वारा इस तरीके के आयोजनों से पुरातन छात्रों से संवाद मेल जोल एवं नवाचार में सहयोग में उनके पूर्ण योगदान का रास्ता प्रशस्त होता है, अपना ऐसे विचार छात्रों के साथ साझा कियाIसंस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने संस्थान द्वारा, छात्राओं के लिए किए गए प्रयास पर विचार रखें और,संस्थान में निर्गत हो रही नवाचार एवं उत्कृष्ट हेतु होने वाले प्रयासों को पुरातन छात्रों के समक्ष रखा,इसके साथ-साथ उन्होंने छात्रों द्वारा विगत वर्षों में संस्थान में बिताए गए उनके उन महत्वपूर्ण फलों को भी छात्रों के साथ रखा की कैसे उनके और संस्थान के प्रयासों से वह एक छोटा सा पौधा आज कैसे एक वट वृक्ष के रूप में परिवर्तित हो रहा है इस पर विचार रखेंI
संस्थान की उपनिदेशक डॉ रुचि रायत ने आलुमनाई मीट – 2024 के अंत में धन्यवाद प्रेषित किया, एवं आए हुए सभी अतिथियों एवं पुरातन छात्रों को भी धन्यवाद किया कि इस तरीके के समय अंतराल पर आयोजित होने वाले संवाद एवं मीट के माध्यम से किस तरीके से सृजनात्मक तरीके से संस्थान की उत्थान हेतु निरंतर प्रयासों को एक और मजबूत बल प्रदान होता हैI उन्होंनेपुरातन छात्रों के योगदान एवं उनकी उपलब्धियां को साझा कियाIइस आलुमनाई मीट का संचालन प्रोफेसर सिल्की गौर ने किया और सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रबंधन और कार्यान्वयन आलुमनाई कोष के प्रभारी अध्यापक प्रोफेसर चारुल शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button