GautambudhnagarGreater Noida
रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया ग्राम भट्ठा में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर।
रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया ग्राम भट्ठा में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब कोषाध्यक्ष मोहित बंसल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व धर्मार्थ जनसेवा समिति के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्रजाँच शिविर बुधवार को सुबह 10 बजे से उदय गार्डन पीएनबी बैंक के पास ग्राम भट्ठा गौतमबुद्धनगर में लगाया गया ।शिविर में लगभग 80 लोगो ने आँखों की जाँच करायी। जिसमे रोटरी क्लब द्वारा लोगो को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। ज़्यादा समस्या वाले 13 लोगो की आँखों का निःशुल्क ऑपरेशन भी कराया जायेगा। शिविर में क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , विनय गुप्ता , अशोक सेमवाल , मोहित बंसल , भूपेन्द्र सिंह भाटी , फतेहचंद शर्मा, देवीराम, गौरीदत्त शर्मा, मनवीर आदि उपस्थित रहे।