जिला अस्पताल को जननी सुरक्षा योजना के तहत मिली 6 और एम्बुलेंस 102
जिला अस्पताल को जननी सुरक्षा योजना के तहत मिली 6 और एम्बुलेंस 102
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 6 एम्बुलेंस 102 को हरी झंडी दिखाकर जनपद में सेवा देने के लिए रवाना किया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित जननी सुरक्षा योजना के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर को 6 और नई एम्बुलेंस 102 शासन से उपलब्ध कराई गई हैं, जिनका जिला अस्पताल नोएडा में डीएम मनीष कुमार ने विधिवत रूप से उद्घाटन करते हुए जनपद में अपनी सेवाएं देने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि आज जिन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और उनकी माता को जननी सुरक्षा योजना और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रेनू अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा तथा जिला अस्पताल के अन्य चिकित्सा गण उपस्थित रहे।