Greater Noida

युवा सोच आर्मी द्वारा युवा सोच अवार्ड 2023 का हुआ आयोजन, विधायक धीरेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी हुए शामिल।

युवा सोच आर्मी द्वारा युवा सोच अवार्ड 2023 का हुआ आयोजन, विधायक धीरेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी हुए शामिल।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान कायम करने वाली प्रतिभाओं को भारत के प्रतिष्ठित पुरुस्कार “युवा सोच अवार्ड 2023” से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी शामिल हुए। युवाओं को संबोधित करते हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा की ‘राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि भारत एक युवा देश है। राष्ट्र को बेहतर बनाने में युवाओं का योगदान कितना महत्वपूर्ण है, इस पर तो स्वामी विवेकानंद जी ने भी अपने वक्तव्यों में भी प्रकाश डाला है’। आगे अग्रवाल ने युवाओं को उत्साहवर्धन करते हुए  कहा की युवाओं में सकारात्मक सोच होती है, हर विकट परिस्थिति में संघर्ष रहना और यही युवाओं की पहचान है, और हम सभी को सामूहिक संकल्प के साथ काम करने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवाओं को नॉलेज इकोनॉमी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,इनोवेशन आदि और कल्चरल इकोनॉमी जैसे पर्यटन,पाक-कला इत्यादि के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं, इससे देश कि अर्थव्यवस्था को और भी मजबूती मिलेगी।हमारा कर्म यह निर्धारित करता है कि हम किस लायक हैं और हम क्या आत्मसात कर सकते हैं – स्वामी विवेकानंद  कि इन पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए  युवा सोच आर्मी एवं जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में भारत के प्रतिष्ठित पुरुस्कार युवा सोच अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद के कठोपनिषद के मंत्र ‘उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।’ अर्थात ”उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ’ को सार्थक रूप में सिद्ध करने की सोच रखने वाले संपूर्ण देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 71 प्रतिभाओं को युवा सोच अवार्ड से  सम्मानित किया , जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में खामोशी से संघर्ष करते हुए एक मिशाल कायम की एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की, साथ ही साथ अपने क्षेत्र की शान को बढ़ाया है। कार्यक्रम के आयोजक युवा सोच आर्मी के द्वारा हुआ  रोहित गोस्वामी ने बताया कि इसको यूथ ग्रोथ लीडरशिप समिट 2023 एक पेनल कार्यक्रम के रूप में स्थापित करने के बाद युवा सोच अवार्ड से सामाजिक, साहित्य, खेल, शिक्षा, कला, संस्कृति, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी व अन्य क्षेत्रों में नवाचार करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया है जिसमें पुरस्कार  सोनिया खटाना को उद्यमशीलता, विनय यादव को युवा जागरुकता,शुभम गुप्ता को शिक्षा,इंजी.शुभम प्रजापति को शिक्षा, प्रिंस शर्मा, समाजसेवा, मीनाक्षी, आध्यात्मिक इन्फ्लुएंसर, कनिष्क यादव, स्वस्थ्य समाजसेवा,  गुंजन वर्मा को समाजसेवा, हर्षिता राय स्वस्थ्य, गौरव भाटिया को उद्यमशीलता, अरुण प्रताप सिंह को समाजसेवा, अतुल अत्री को शिक्षा, संजीव शर्मा को उद्यमशीलता,साक्षी पांडे को उद्यमशीलता, सुमित कुमार सिंह को योगा, अनुराग दांगी को  शिक्षा, महिम तिवारी, कविता इन्फ्लुएंसर, विनोद सिंह तोमर को शिक्षा समाजसेवा, शक्ति गायत्री को योगा, संदीप गोस्वामी को  उद्यमशीलता,गौरव अग्रवाल लेखक, मुस्कान रघुवंशी, आध्यात्मिक इन्फ्लुएंसर, अंजलि राणा को समाजसेवा, आकाश टंडन को इन्फ्लुएंसर, अरविन्द अरोड़ा, इन्फ्लुएंसर, जान्हवी सिंह आध्यात्मिक इन्फ्लुएंसर, आकाश गुर्जर,entertainment कॉमेडियन, मोहित बंसल, शिक्षा कोच,  रामवीर तंवर (पॉन्डमैन), सर्वज्ञ भारिल्ल, इन्फ्लुएंसर business31. शंकर सिंह, समाजसेवा, आकांक्षा मौर्य, समाजसेवा शिक्षा, राकेश मेहता, शिक्षा, केशव मलान, समाजसेवा, अनुभव गुप्ता, शिक्षा, सोहिल भाटी, समाजसेवा, सोनम महाजन, ब्लॉगर, सुरभि मिश्रा, समाजसेवा 39. प्रेरणा सिंह,समाजसेवा,पंकज चौधरी को पत्रकारिता, निधि सिंह राठौड़, पत्रकारिता,पंकज आर्य, योग , कविता खोलिया, योग इन्फ्लुएंसर, अभय प्रताप सिंह, समाजसेवा, इशिका चंदेलिया, कविता, ​​दीक्षांत पिलानिया, इन्फ्लुएंसर, ज्योति कुशवाह, समाजसेवा, साक्षी राय, जागरुकता,माधुरी गोस्वामी, समाजसेवा, प्रदीप जोगी, समाजसेवा, सचिन गुप्ता, समाजसेवा , हेना पैघम, पत्रकारिता, चेतना बल्हारा, कहानी लेखक, वैशाली पोद्दार, समाजसेवा, मिस प्रीति सिंह, जागरुकता, ईशा जैन, समाजसेवा, सार्थक भगत, जागरुकता, काब्या सिंह, समाजसेवा, रामवीर तंवर (लाइब्रेरी मैन), कविता पंत, योगा, राकेश सिंह, समाजसेवी, अरुण नागर, समाजसेवा ,ऋतु सिंह, पत्रकारिता ,शुभम पाटीदार, उद्यमशीलता,जसप्रीत कौर, समाजसेवा, प्रीति सिंह, समाजसेवा, अनिल कांत, समाजसेवा, देवी निधि सारस्वत, श्रीमद् भागवत कथा उपदेशक और प्रेरक वक्ता, देवी नेहा सारस्वत, श्रीमद् भागवत कथा उपदेशक और प्रेरक वक्ता,डॉ. आयुष पांडे, योगा रहे।मुख्य अतिथि   भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, व जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, मेजर जनरल प्रमोद कुमार सहगल रक्षा विशेषज्ञ,  आदित्य गोस्वामी महाराज मथुरा, लेखक शेरी इंटरनेशनल पब्लिक स्पीकर,  सुमन ऑस्कर अवार्ड विजेता,इंस्टिट्यूट के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, ग्रुप हेड पंकज सिंह  डॉ सविता मोहन प्रिंसिपल जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ग्रेटर नोएडा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button