GautambudhnagarGreater Noida
जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, निजी अस्पताल में नौकरी करता था 20 वर्षीय सोनू
जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, निजी अस्पताल में नौकरी करता था 20 वर्षीय सोनू
शफी मौहम्मद सैफी
दनकौर । दनकौर सिकन्द्राबाद रोड पर रविवार की सुबह जेसीबी की टक्कर से अस्पतालकर्मी की मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था जिसकी मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है। रोशनपुर गांव का रहने वाला सोनू ( 20 वर्ष ) दनकौर कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में करीब डेढ़ वर्ष से नोकरी कर रहा था। रोज की तरह रविवार को भी बाइक पर सवार होकर दनकौर की तरफ आ रहा था। जब उसकी बाइक दनकौर सिकन्द्राबाद रोड पर मूंहफाड़ गांव के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित जेसीबी में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और सोनू को गम्भीर चोटें आईं। राहगीरों द्वारा गम्भीर घायल को दनकौर कस्बा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोपहर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सोनू दो भाइयों में बड़ा था जो चिकित्सा की पढ़ाई कर अस्पताल में नोकरी कर रहा था। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।