GautambudhnagarGreater Noida

जेवर बांगर, मंगरौली व मेवला गोपालगढ में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की कार्यवाही, 150 करोड की भूमि कराई मुक्त, कॉलोनाइजर के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर

जेवर बांगर, मंगरौली व मेवला गोपालगढ में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की कार्यवाही, 150 करोड की भूमि कराई मुक्त, कॉलोनाइजर के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। अतिक्रमण विरोधी अभियान के अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा लगभग 150000 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया जिसकी बाजारू क़ीमत वर्तमान में में लगभग 150 करोड़ रुपये है । कार्यवाही में यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा उपजिलाधिकारी ज़ेवर अभय सिंह समेत परियोजना एवं भूलेख विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे इस बारे में यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम जेवर बांगर, मंगरौली व मेवला गोपालगढ तहसील – जेवर, जनपद- गौतमबुद्धनगर
कुल क्षेत्रफल 6.3763 हे0 अर्थात 63763 वर्गमीटर भूमि पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।जिसका कुल मूल्यांकन लगभग रू0 128 करोड (लगभग एक सौ अठाईस करोड रूपये) है। उपरोक्त कालोनाईजर्स के विरूद्ध जेवर थाना में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जा रही है। यदि किसी व्यक्ति / संस्था द्वारा उक्त संस्था / व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई खरीद-फरोख्त की जाती है तो उसमें होने वाले किसी भी प्रकार की लाभ / हानि के लिए प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, उसके लिए व्यक्ति / संस्था स्वयं जिम्मेदार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button