भयंकर शीतलहर में महिला शक्ति सामाजिक समिति की महिलाओं ने 150 महिलाओं को शॉल का किया वितरण
भयंकर शीतलहर में महिला शक्ति सामाजिक समिति की महिलाओं ने 150 महिलाओं को शॉल का किया वितरण
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। आजकल पूरा उत्तर भारत भयंकर शीत लहर की चपेट में है ।सर्दी की मार सबसे ज़्यादा गरीब और मजदूर तबके के लोगो पर पड़ती है और ऐसे में उनको सर्दी से थोड़ी सी राहत पहुँचाने की इच्छा से आज हर वर्ष की भाँति महिला शक्ति चूहड़पुर स्थित झुग्गी झोपड़ी और आस पास काम कर रही मज़दूर महिलाओं के पास पहुँची । सचिव अंजू पुंडीर ने बताया कि सोमवार को 150 महिलाओं को शॉल का वितरण किया गया । शॉल देखकर उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे महिला शक्ति सामाजिक समिति ने सभी से अनुरोध किया कि सभी आगे बढ़ कर अपने आस पास रहने वाले असहाय लोगो की मदद अवश्य करे कार्यक्रम में सुमन शर्मा ,मनीषा शर्मा ,गीता पुंडीर ,नीतूसिंह , पूनम यादव,सोनिया,मंजू शर्मा,सुरभि,शिल्पी गुप्ता,कृतिका चौहान,अर्पिता,चन्द्रा बिष्ट,आशु शर्मा,रश्मि श्रीवास्तव,गीता चौहान,कृति चेतवानी,निशा त्यागी,वंदना,ममता सिंह,ज्योति भारद्वाज,रितु सिंह,नीरजा,अलका मिश्रा,अनुश्रिया, लताखंडेलवाल,अनुपमा पुंडीर,मंजु गुप्ता,आदि का सहयोग रहा।