विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव राजपुर कला एवं चचूरा गांव में पहुंची, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने दिलाई शपथ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव राजपुर कला एवं चचूरा गांव में पहुंची, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने दिलाई शपथ।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव राजपुर कला एवं चचूरा गांव में पहुंची दोनों जगह मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्थानीय लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा रहे। इस मौके पर डॉक्टर महेश शर्मा का फूल मालाओं से लोगों ने भव्य स्वागत किया सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने विकसित भारत बने उसके लिये शपथ दिलायी और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले प्रशासनिक कार्यालय में योजनाओं के लाभ के लिए ग्रामीण चक्कर लगाते थे लेकिन मोदी योगी के राज में प्रशासनिक कार्यालय के लोग मोदी योगी के राज में प्रशासनिक कार्यालय के लोग गांव में आकर योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रहे हैं मोदी की गारंटी वैन गाँव गाँव जा कर लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ देने का कार्य कर रही है इसके अलावा मंडी श्याम नगर में कुलदीप शर्मा के निवास पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने लोगों की जन समस्याएं सुनी इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल, सतपाल तालान, कर्मवीर आर्य,कपिल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष जगदीप नागर , कुक्की नागर,उदयपुर चौधरी, सुनील ठाकुर,दुष्यंत चौधरी, विनय चौटाला,धर्मेंद्र भाटी, पंकज कौशिक, सोनू वर्मा,यशवी शर्मा, मनीष अस्तोली,सतपाल एवं ब्लॉक अधिकारियों ने कैम्प लगा कर अनेकों योजनाओं के सैकड़ों कार्ड वितरित किये यात्रा में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे