भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मिहिर भोज पीजी कॉलेज दादरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मिहिर भोज पीजी कॉलेज दादरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में मिहिर भोज पीजी कॉलेज दादरी ग्रेटर नोएडा में मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर जनार्दन सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ०धर्मवीर सिंह की उपस्थिति में स्वीप कार्यक्रम के तहत एन.एस.एस. की इकाईयों द्वारा ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ० सपना नागर, कार्यक्रम अधिकारी, एन.एस.एस. इकाई प्रथम व शैलेन्द्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, एन.एस.एस. इकाई-द्वितीय व एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता शपथ ग्रहण के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० धर्मवीर सिंह ने मतदाता फार्म 6, 7 व 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्रों को उन्हें शीघ्र भरने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि जनार्दन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यार्थियों के मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला और देश के चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए छात्रों को उत्साहित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर व जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्धनगर का धन्यवाद करते हुए सभी छात्र-छात्राओं से प्रत्येक मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की अपील की।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।