राजेंद्र इंटर कॉलेज बिलासपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से आए कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक पेश।
राजेंद्र इंटर कॉलेज बिलासपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से आए कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक पेश।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नगर पंचायत बिलासपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजेंद्र इंटर कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अधिकारी, नगर पंचायत चेयरमैन, कॉलेज प्रधानाचार्य और भी गणमान्य लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से आए कलाकारों ने हिस्सा लिया। कलाकारों ने नुक्कड़ के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल बलिदानियों की गाथा को लोगों तक पहुंचाया। कलाकारों ने कला का प्रदर्शन करते हुए 1857 की लड़ाई में अंग्रेजी शासन के खिलाफ़ क्रांति की बिगुल बजाने वाले राव उमराव सिंह भाटी और मजलिस जमींदार जैसे महापुरषों के बारे में भी लोगों को बताया। क्रांतिकारियों के किरदार को निभाने वाले कलाकार अवनीश चंद्र झा (राव उमराव सिंह ) शैलेश पाल (मजलिस जमींदार) सैफ सिद्दीकी (अंग्रेज) रिया पंवार, अनूप आलोक, विवेक सिंह, चेतना आदि शामिल थे। भारत सरकार की मुहिम मेरी माटी मेरा देश का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है राजेंद्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकुट सिंह ने नुक्कड़ नाटक की जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए नुक्कड़ नाटक में नगर पंचायत की और से सरवन कुमार लिपिक नगर पंचायत रविंद्र कुमार विनोद कुमार सोनू भी उपस्थित रहे