गाँव चलो अभियान के तहत सांसद डॉ. महेश शर्मा का गिरधरपुर, गढी आजमपुर, अस्तौली गांव में जोरदार स्वागत, सांसद ने लोगों से किया संवाद
गाँव चलो अभियान के तहत सांसद डॉ. महेश शर्मा का गिरधरपुर, गढी आजमपुर, अस्तौली गांव में जोरदार स्वागत, सांसद ने लोगों से किया संवाद
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। डा. महेश शर्मा , सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित ‘‘ गाँव चलो अभियान’’ के तहत जेवर विधानसभा के ग्राम घंघोला, गिरधरपुर, आजमपुर गढी, खेरली हाफिजपुर, अस्तौली, चीती, मण्डी श्यामनगर में दौरा किया । वहां के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में भी सांसद को अवगत कराया। सासंद ने कहा कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का समाधान करा दिया जायेगा। इस मौके पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो किसानों को सहायता मिल रही है वह सीधे -सीधे किसानों को उसका लाभ मिल रहा है। किसान निधि से भी हम सभी को बहुत फायदा हुआ है। सांसद डा. महेश शर्मा ने गाँव चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान कहा कि सरकार आज आपके द्वार है और मोदी सरकार की गारंटी है कि सरकार किसानों के हित के कार्यो को प्राथमिकता देती है। आपका आशीर्वाद सदैव इसी तरह मिलता रहे। 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में आप सभी का सहभागिता और आशीर्वाद रहेगा और मुझे भी आपने दो बार लगातार गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र का सांसद बनाया है इसलिए मैं क्षेत्र का विकास करता रहा हूँ और आगे भी निरंतर करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान गिरधरपुर गांव में विनोद भाटी और गढ़ी आजमपुर गांव में राजीव भाटी के नेतृत्व में सांसद का जोरदार स्वागत किया गया इन सभी कार्यक्रमों में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के साथ जेवर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़े नरेंद्र भाटी डाढा, बिलासपुर के चेयरमैन रहे कुक्की नागर,राहुल भाटी, सांसद प्रतिनिधि जेवर सोनू वर्मा, कपिल भाटी गिरधरपुर, हिमांशु प्रधान अस्तौली, राजीव भाटी आजमपुर गढी, वीरेन्द्र भाटी घंघोला, पिंकू गुर्जर,मनीष शर्मा, ओमकार भाटी, हरेन्द्र शर्मा चीती, सागर मण्डी श्याम नगर, यषु , रिन्कू शर्मा, दिलशाद कुरैशी,सुमित पंडित दनकौर, कैलाश पंडित दनकौर, राहुल पंडित, शिवम कासना, सिग्गा पंडित आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।