GautambudhnagarGreater Noida

क्षय रोगियों को घर-घर सक्रिय खोज अभियान के तहत आर.जी. मॉडर्न स्कूल बिलासपुर से हुई टी.वी. उन्नमूलन कार्यक्रम की हुई शुरुआत।

क्षय रोगियों को घर-घर सक्रिय खोज अभियान के तहत आर.जी. मॉडर्न स्कूल बिलासपुर से हुई टी.वी. उन्नमूलन कार्यक्रम की हुई शुरुआत।

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर । दनकौर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोगियों को घर-घर सक्रिय खोज अभियान चलाया जा रहा है । शुक्रवार को 260 घरों में 1503 स्क्रीनिंग के दौरान 6 संभावित मरीजों का बलगम पात्र में बलगम लिया गया । शुक्रवार को टी.वी. उन्नमूलन कार्यक्रम की शुरुआत आर.जी. मॉडर्न स्कूल बिलासपुर से गौरव शर्मा, सौरभ शर्मा व मुख्य अध्यापक श्याम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर प्रधानाचार्या मानवी शर्मा, रितु गुप्ता, अंजली जैन, आशा, जेबा व सूरज उपस्थित रहे।” जिले में 392172 स्क्रीनिंग लक्ष्य रखा गया है । शुक्रवार तक 342427 स्क्रीनिंग टीम द्वारा की गई है । 8241 क्षय रोगियों का इलाज चल रहा है । 40 नये क्षय रोगी मिले हैं । 680 संभावित मरीजों का बलगम एकत्रित किया गया है । 5 दिसंबर तक लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button