जय बाबा मोहन राम की मूर्ति के नौंवे वार्षिकोत्सव में शामिल हुए हजारों लोग, आवाम हॉस्पिटल की तरफ से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
जय बाबा मोहन राम की मूर्ति के नौंवे वार्षिकोत्सव में शामिल हुए हजारों लोग, आवाम हॉस्पिटल की तरफ से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जय बाबा मोहन राम की मूर्ति का नौवां वार्षिक उत्सव ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बागपुर गांव में बुधवार को मनाया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र नागर ने बताया कि सुबह 8:00 बजे हवन हुआ और 10:00 बजे से रागनियों का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें जयवीर भाटी एंड पार्टी के जयवीर भाटी राहुल बालियान नरेश नागर ज्ञानेंद्र सरधाना अजय भड़ाना और लेडीज कलाकार संध्या चौधरी प्रीति चौधरी कोमल चौधरी ने रागनी पेश की उन्होंने बताया कि 12:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जो पूरे दिन चला जिसमें हजारों लोग शामिल हुए इस बारे में देवेंद्र नागर ने बताया कि हर वर्ष वह इस आयोजन को करते हैं जिसमे दूरदराज के और आसपास के हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं इस कार्यक्रम में आवाम हॉस्पिटल कासना की तरफ से एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया जिसमें लोगों के चेकअप और दवाइयां फ्री में दी गईं आवाम हॉस्पिटल के मेजर नागर ने बताया कि सैकड़ो लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया पूरे दिन इस बार किसी को उत्सव कार्यक्रम में सपा नेता राजकुमार भाटी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र भाटी, राष्ट्रीय लोकदल के अजीत दौला, सपा के सुधीर भाटी, अमित पहलवान, कुक्की नागर, गजेन्द्र नागर, ईश्वर पहलवान प्रमुख,हरवीर नागर, नरेश चपरगढ़, नीरज सरपंच नितिन प्रधान हरौला, कृष्ण नागर, संदीप चंदीला, नरेंद्र भाटी, ओमेंद्र खारी, सत्येन्द्र नागर,विकास भाटी घरबरा, लोकेश भाटी सलेमपुर, राजकुमार रूपबास, बालकिशन सफीपुर, आज़ाद सिंह अधाना, महकार नागर, नमित भाटी, भारत नागर, राजकुमार नागर सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे