GautambudhnagarGreater Noida

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड कैंप का हुआ समापन।

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड कैंप का हुआ समापन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 30.12.2023 को पांच दिवसीय शिविर के अन्तर्गत आज पॉंचवे दिन स्काउट एवं गाइड केम्प के अर्न्तगत बी0एड0 द्वितीय वर्ष 2023 के अध्यापक शिक्षा विभाग के अर्न्तगत शिविर में छात्राध्याक को मनमोहन कुमार ने 10 टोलियों में विभाजित कर प्रत्येक टोली को अलग-2 राज्यों का नाम दिया गया। जैसे टोली नं0 01 (तमिनाडु), टोली नं0 2 (राजस्थान), टोली नं0 3 (हरियाणा), टोली नं0 4 (गुजरात), टोली नं0 5 (महाराष्ट्र), टोली नं0 6 (उत्तर प्रदेश), टोली नं0 7 (हिमाँचल प्रदेश) टोली नं0 8 (बंगाल), टोली नं0 9 (पंजाब), टोली नं0 10 (इण्डिया) आदि में बाटकर तथा प्रत्येक टोली नायक को उचित दिशा-निर्देश देकर सभी राज्यों की सभ्यात और संस्कृति जैसे टेन्ट बनाना, वहा का लोक नृत्य, भाषा, खान-पान (खाने की सामग्री) के विषय जानकारी दी इस मौके पर महाविद्यालय सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष मोहित गर्ग संदीप जैन, सुशील कुमार मागलिक, मुकुल बंसल अशोक बजाज प्राचार्य डॉ0 गिरिश कुमार वत्स, उपप्राचार्य डॉ0 रश्मि गुप्ता बी0एड0 विभागाध्यक्ष- डॉ0 रश्मि जहॉ, डॉ0 कोकिल अग्रवाल इन्द्रजीत सिंह, विज्ञान संकाय- अमित नागर, डॉ रेशा, महीपाल सिंह, योगेश नागर, कला संकाय- डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ शिखा अग्रवाल डॉ0 अनुज नागर, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 नाज परवीन, डॉ0 संगीता रावल, सुनील कुमार बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 संकाय-  मती शशी डहेलिया, मती मोनिका शर्मा, सोनाली बाल्यान, चन्द्रेश त्रिपाठी,दिग्विजय सिंह, विक्रय सैनी, बी0कॉम0- डॉ0 प्रीति सेन, करन नागर, अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता और छात्राध्यापको को शिक्षा महत्व आदि बताते हुए शिविर का समापन किया।

Related Articles

Back to top button