GautambudhnagarGreater Noida

बिलासपुर के वैभव सिंघल हत्याकांड की गूंज लखनऊ तक, भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। सीएम योगी ने प्रभावी कार्यवाही का दिया आश्वासन

बिलासपुर के वैभव सिंघल हत्याकांड की गूंज लखनऊ तक, भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। सीएम योगी ने प्रभावी कार्यवाही का दिया आश्वासन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। लखनऊ के विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र देकर बिलासपुर के वैभव हत्याकांड में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है जैसा आप सभी को मालूम है कि वैभव सिंघल 30 तारीख को गायब हो गया था उसके बाद में पता चला कि उसका मर्डर हो गया है उसके बाद उसकी डेडबॉडी नहीं मिल पा रही है व्यापारी पिछले 5 दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं पूरा कस्बा पूरी तरह से बंद है तो इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि मैं आपका ध्यान गौतम बुद्ध नगर जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे से सटे चाहता छानबीन नहीं कर रही। पूरे प्रकरण में स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा हो रही है तथा मामला सोशल मीडिया पर छाया है। वैश्य समाज और व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।कस्बा बिलासपुर में हुए हृदय विदारक हत्याकांड की ओर आकृष्ट करना हूं जहां व्यापारी परिवार के इकलौते पुत्र वैभव बंसल (16 वर्ष) की हत्या हो गई है। मेरे संज्ञान में आया है कि व्यापारी 30 जनवरी 2024 की सायं से गायब था। उसी दिन परिजनों ने थाना- दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी किन्तु परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। आक्रोशित व्यापारियों एवं वैश्य समाज के लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जो मुस्लिम समुदाय के हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि युवा व्यापारी की हत्या कर दी गई है किन्तु कथित मृतक वैभव बंसल का शव अभी तक नहीं मिला है। यह भी पता चला है कि मृतक किशोर गत 22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में स्थानीय स्तर पर उत्सव मनाने में सक्रिय रहा था। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की लीपापोती करने पर आमादा है, गुमराह कर रही है और गहराई से।अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि उपर्युक्त मामले का संज्ञान लेते हुए कथित मृतक का शव बरामद कराकर परिजनों को सौंपने, प्रकरण की समुचित जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button