राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में मनाई गई संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में मनाई गई संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के प्रशासनिक भवन, बालक एवं बालिका छात्रावास में दिनांक 14 अप्रैल, 2025 को बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके योगदान और आदर्शों को याद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के संकाय सदस्यों एवं अधिकारियों सहित छात्र, छात्राओं और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
डा0 सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा पर माला अर्पित करते हुए उनके आदर्शों एवं कृतित्वों पर प्रकाश डाला एवं सामाजिक न्याय और समानता के लिए उनके द्वारा किये गये संघर्षों के बारे में बताया एवं उनके आदर्शों को अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। छात्र छात्राओं ने डॉ अंबेडकर के बताए सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रशासन डॉ अनुराग श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अतुल गुप्ता एवं डॉ बृजमोहन उपस्थित थे।