एस्टर पब्लिक स्कूल में हुई प्रतियोगिता में एस डी आर वी कान्वेंट स्कूल दनकौर के छात्रों ने आर्ट ऑन कैनवास ड्राइंग प्रतियोगिता”में प्राप्त किया प्रथम स्थान
एस्टर पब्लिक स्कूल में हुई प्रतियोगिता में एस डी आर वी कान्वेंट स्कूल दनकौर के छात्रों ने आर्ट ऑन कैनवास ड्राइंग प्रतियोगिता”में प्राप्त किया प्रथम स्थान
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल के परिसर में छात्रों के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक अवबोध के परीक्षणार्थ पैनोरमा 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त संवर्गों एवं विभागों द्वारा विविध प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में नर्सरी, के.जी .एवं 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें दिल्ली ,एन.सी.आर .के 30 विशिष्ट विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी.के .शर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।इस कार्यक्रम में
एसडीआरवी परिवार के लिए गर्व और उपलब्धि के क्षण। एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित “आर्ट ऑन कैनवास ड्राइंग प्रतियोगिता” में भाग लिया। इस बारे में स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष ने बताया विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में 20 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें हमारी छात्राएं गौरांगी माहेश्वरी, देवशी अग्रवाल और प्राची ने अपनी क्षमताओं का खूबसूरती से प्रदर्शन किया और श्रेणी-ए में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य गार्गी घोष ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी