Education

वनस्थली पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ -चढ़ कर लिया भाग

वनस्थली पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ -चढ़ कर लिया भाग

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जीटा-1 स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल के कक्षा- 5 से कक्षा -8 तक के छात्र -छात्राओं ने 5 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। हमें इस बात की ख़ुशी है कि हमारे छात्रों ने हिम्मत दिखाई और स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपनी मातृ- भूमि की सफाई के लिए काम किया ।स्कूल की प्रधानाचार्य मिसेस सना जैन ने सभी छात्र -छात्राओं को इस स्वच्छ अभियान में शामिल होने के लिए उनकी सराहना की और उन्हें आगे भी इस प्रकार की मुहीम में शामिल होने के लिए जागरूक किया और कहा कि इस प्रयास के माध्यम से, हमारे छात्रों ने स्वच्छता के महत्व को जागरूक किया है और अपने क्षेत्र में एक बेहतर और स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान किया है। उन्होंने न सिर्फ अपने स्कूल और समुदाय के लिए यह काम किया है, बल्कि आपसी सद्भावना और जागरूकता को बढ़ावा देने में भी योगदान किया है।हम उन्हें उनके समर्पण और सामाजिक सेवा के प्रति सलामी देते हैं और आशा करते हैं कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर ये भारत के भावी नागरिक अपने सामाजिक कर्तव्यों का आगे चल कर पालन करे और भारत के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लें।

Related Articles

Back to top button