महिला शिक्षा-सुरक्षा-सम्मान को लेकर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत वरिष्ठ समाज सेविका ऊषा टंडन को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने प्रदेश सरकार द्वारा महिला शिक्षा-सुरक्षा-सम्मान को लेकर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत वरिष्ठ समाज सेविका ऊषा टंडन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संगठन की पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा. वन्दना सिंह ने बताया कि समाज सेविका ऊषा टंडन के जीवन का एक लंबा समय समाज सेवा मे गुजरा है वह घरेलु सहायिकाओं को शिक्षा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य और उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित करने का कार्य करती रही है। इसके साथ साथ शिक्षा से वंचित गरीब जरूरतमंद बच्चो को शिक्षा से जोड़ने जैसा सराहनीय कार्य किया है जिसके लिये संगठन द्वारा उन्हे नारी शक्ति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की अन्य सदस्य अंजू , शालिनी , संगीता और हिना आदि उपस्थित रहीं।