EducationGreater Noida
ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की छात्रा समृद्धि नागर ने सीबीएसई क्लस्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राप्त किए 2 गोल्ड मेडल।
ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की छात्रा समृद्धि नागर ने सीबीएसई क्लस्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राप्त किए 2 गोल्ड मेडल
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सिरसा स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा समृद्धि नागर ने सूरजपुर स्थित ग्रेनो क्लब में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन 1 स्केटिंग प्रतियोगिता में 300 मीटर और 500 मीटर स्पीड इन लाइन में दो गोल्ड मेडल जीतकर जिला और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है । समृद्धि अब अंडर 8 कैटेगरी में 300 और 500 मीटर में सीबीएसई की स्केटिंग की नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी। समृद्धि की इस उपलब्धि पर ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक निर्देशिका नूतन भाटी ने भी समृद्धि और इसके परिवार को बधा
ई दी।