GautambudhnagarGreater Noida

गुरु के बिना उन्नति संभव नहीं।प्रजापति राजेंद्र आर्य

गुरु के बिना उन्नति संभव नहीं। प्रजापति राजेंद्र आर्य

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ ने एक अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को माता-पिता व गुरु के प्रति समर्पण को लेकर किया जागरूकता अभियान चलाया । संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श जूनियर हाई स्कूल कैलाश नगर गाजियाबाद के प्रबंधक मंगतराम प्रजापति व किशन लाल हिण्डन पब्लिक स्कूल खोड़ा के प्रबंधक रिशाल प्रजापति ,आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक मास्टर मंगतराम सिंह प्रजापति प्रधानाचार्य अनीता प्रजापति,कार्यक्रम संयोजक जगदीश प्रजापति ने अतिथिगणों का पटका व माला पहनकर स्वागत सत्कार किया ।मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रजापति राजेंद्र आर्य के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया व अतिथि विशेष प्रजापति डॉक्टर सुभाष तोमर के द्वारा मंच संचालन किया गया।मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रजापति राजेंद्र आर्य ने कहा कि जीवन में हर मनुष्य को गुरु धारण करना ही पड़ता है, क्योंकि शास्त्रों में साफ लिखा है कि गुरु के बिना गति नहीं होती है। गुरु ही मनुष्य को सच्चे रास्ते में लगाता है एवं गलत काम करने से रोकता है। अगर जीवन में पूर्ण गुरु मिला जाए, जोकि अपने शिष्य को ब्रह्मा ज्ञान दे सके ऐसे गुरु से जीवन सफल हो जाता है।उन्होंने बताया कि गुरु व्यक्तित्व का निर्माण करता है। जिस तरह हम लोग पढ़ाई के लिए एक शिक्षक को गुरु मानते है, जोकि हमें अन्धकार से उजाले की तरह ले जाता है उसी प्रकार जीवन मरण सुख-दुख के मोह से हमें गुरु पार लगाता है।इस मौके पर पन्ना लाल प्रजापति,डॉ राकेश कुमार प्रजापति,अमित बरणवाल,सुनील कुमार , विनोद कुमार,भूषण यादव पार्षद, चंद्रभान,सुरेंद्र शर्मा,हरपाल प्रजापति, संजय प्रजापति , श्यौराज प्रजापति समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button