GautambudhnagarGreater Noida

फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पंडित दीनदयाल जिला स्तरीय प्रतियोगिता व रन फॉर वोट का हुआ आयोजन।

फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पंडित दीनदयाल जिला स्तरीय प्रतियोगिता व रन फॉर वोट का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में एवं जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पंडित दीनदयाल जिला स्तरीय प्रतियोगिता व रन फॉर वोट का फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजन हुआ, जिसका जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में तीरंदाजी, स्केटिंग, जिमनास्टिक, योगा, फुटबॉल, एथलेटिक्स व शतरंज में 12 स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा खेलों में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी किया गया। साथ ही रन फॉर वोट के माध्यम से युवाओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन सेक्रेटरी प्रमोद कुमार, स्कूल की प्रिंसिपल शालू पिल्लई, वी यू स्पोर्ट्स के दीपक अग्रवाल, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक व स्वीप कोऑर्डिनेटर गीता भाटी व धीरज कुमारी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button