GautambudhnagarGreater Noida

हमारी आवश्यकताओं से बड़ा हमारा स्वास्थ्य है, इसलिए सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और मिलेट्स (श्रीअन्न) का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। धीरेन्द्र सिंह 

हमारी आवश्यकताओं से बड़ा हमारा स्वास्थ्य है, इसलिए सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और मिलेट्स (श्रीअन्न) का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। धीरेन्द्र सिंह

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। तत्कालीन केन्द्र सरकारों में सरकारी योजनाएं गरीब और किसानों तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती थीं, लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार की योजनाएं धरातल तक पहुंच रही हैं। सन 2014 से पहले स्वामीनाथन रिपोर्ट कार्यालयों में धूल फांक रही थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को काफी हद तक लागू कर दिया गया है और इस रिपोर्ट के लागू होने के बाद कृषकों के जीवन में खुशहाली और उन्नति आई है।

दिनांक 14 दिसंबर 2023 को कृषि विभाग, गौतमबुद्धनगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 उत्तर प्रदेश मिलेट्स (श्रीअन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत रबूपुरा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह रहे। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा है “हमारी आवश्यकताओं से बड़ा हमारा स्वास्थ्य है, इसलिए अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और मिलेट्स (श्रीअन्न) का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। हम विगत 40 वर्षों से मोटे अनाज को भूलते जा रहे हैं, जिसकी वजह से नई नई बीमारियों पैदा हो रही हैं। इसलिए हमें अपने देश की प्राचीन व्यवस्था और पुराने संस्कारों को जीवित रखना पड़ेगा, तभी हम स्वस्थ और सुखी रह सकते हैं। हमें जंक फूड को दूर करना पड़ेगा तथा मिलेट्स का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना होगा। हम अपने फायदे के लिए जमीन की उर्वरा शक्ति को निचोड़ने के लिए अंधाधुंध कैमिकल का उपयोग कर रहे हैं, जिसके प्रभाव हमारे स्वास्थ्य जीवन पर भी पड़ रहे हैं। इसलिए आज मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटलों में लंबी लंबी लाइनें लगी रहती हैं।”

ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मुल्क को दुनिया का सबसे मज़बूत मुल्क बनने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।”इस मौके पर पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाएं से लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उपकृषि निदेशक राजीव कुमार, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा0 मयंकराम, सहायक निबंधन सहकारिता विवेका सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, मैत्री मिलेट्स प्रभारी नम्रता नारायण, अपर जिला कृषि अधिकारी अंबा प्रकाश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा व प्रशांत मीणा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button