श्रीचंद भाटी की 06 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बोले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह,जब बेटियां शिक्षित होती है तो, संवर जाया करती हैं नस्लें
श्रीचंद भाटी की 06 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बोले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह,जब बेटियां शिक्षित होती है तो, संवर जाया करती हैं नस्लें
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा के ग्राम अस्तौली में स्वर्गीय श्रीचंद भाटी की 06 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम और आस-पास की उपस्थित बच्चियों से संवाद के दौरान कहा कि जब बेटियां शिक्षित होती है तो, नस्लें संवर जाया करती हैं।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपरोक्त ग्रामवासियों के साथ बैठकर बच्चियों के संस्मरण जाने तथा उपस्थित कुमारी मीनाक्षी नागर, बबीता नागर, नेहा राठी, कविता नागर, कुमारी काव्या, गरिमा यादव, यशिका ,माही भाटी, पंछी भाटी, तान्या भाटी आदि बच्चियों से उनके भविष्य को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। ज्ञात रहे कि स्वर्गीय श्रीचंद भाटी के पुत्र राजेंद्र सिंह भाटी और उनकी पुत्रवधू डॉक्टर नीलम भाटी के द्वारा संकल्प उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह रहे।इस मौके पर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और बेटा-बेटी में बिल्कुल भेदभाव न करें। इस सोच से अभिभावक ऊपर उठें और अपनी बच्चियों को शिक्षित कर, उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें।”इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु कलाई घड़ी और अंग वस्त्र भेंट किया। इसके अलावा कार्यक्रम में डॉक्टर नीलम भाटी ने भी सभी छात्राओं और प्रतिभाओं को सम्मानित किया।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष तेजा गुर्जर भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में ग्राम पाठशाला के सदस्य मौजूद रहे साथ ही पूर्व डीएसपी रमन पाल, जी एन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा के डायरेक्टर बी एल गुप्ता, प्रवीण भारतीय,मेजर जनरल सतबीर सिंह,दीपक शर्मा, राजवीर भाटी, अरविंद नागर, नितिन नागर, सत्येंद्र भाटी, अमित भाटी आदि मौजूद रहे।