भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने वीवो कंपनी पर किया धरना
भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने वीवो कंपनी पर किया धरना
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन वीवो कंपनी मुजीखेडा में रखा गया । धरने की अध्यक्षता टीकम नागर व संचालन मास्टर महकार नागर ने किया।जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने बताया कि वीवो कंपनी पर उनके भतीजे तथा एक अन्य कार्यकर्ता के पैसे हैं जिनको कंपनी देने में आनाकानी कर रही थी इसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया धरने में प्रशासन की तरफ से रबूपुरा कोतवाली के इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप जी तथा दनकौर कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय सिंह जी ने आश्वासन दिया कि 5 जनवरी 2024 तक कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता कर इनका पैसा दिलवा दिया जाएगा इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत अधाना, प्रदेश सचिव परविंदर मावी, प्रदेश मीडिया प्रभारी धीरज सिंह चौहान,डाक्टर नईम, युवा जिला अध्यक्ष नीरज भाटी, जिला सचिव अनिल कुमार,जितेंद्र भाटी, एनसीआर प्रमुख सतबीर मुखिया, एनसीआर उपाध्यक्ष यशपाल नागर, अजीत शर्मा, सुनील भाटी शिव कुमार राजेश कुमार जितेंद्र भाटी, संजय, होतीलाल, कृष्णा नागर, सुनील भाटी साबिर भाटी, महेश तवर, मोहित मावी, श्याम कसाना,मनबीर नागर ,रविंद्र नागर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे