GautambudhnagarGreater Noida
ब्रह्माकुमारी की नई शाखा का हुआ शुभारंभ
ब्रह्माकुमारी की नई शाखा का हुआ शुभारंभ
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ऑमीक्रोन प्रथम स्थित सुपरटेक सीजार सोसायटी में नारायणा इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल तृप्ति तिवारी ने अपने मकान पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का शुभारंभ करवाया। इस सेंटर का उदघाटन राजयोगिनी बीके ललिता के आर्शिवचनों द्वारा हुआ। बता दें कि बी के ललिता बीटा-2 सेंटर की सेंटर हेड हैं। इस मौके पर नारायणा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ. तुमति मिश्रा सोसायटी इंचार्ज महेश विधूड़ी समेत कई महत्वपूर्ण विभूतिया उपस्थित रहीं।